Bridal Skincare Routine: शादी से पहले दुल्हन के लिए परफेक्ट स्किनकेयर गाइड

bridal skin care

Bridal Skincare Routine: शादी से पहले दुल्हन के लिए परफेक्ट स्किन केयर गाइड

शादी हर लड़की की ज़िंदगी का सबसे खास दिन होता है। इस दिन हर दुल्हन चाहती है कि उसकी स्किन नेचुरल ग्लो के साथ खूबसूरत दिखे। लेकिन सिर्फ मेकअप से वो चमक नहीं आती जो अंदर से हेल्दी स्किन में नजर आती है। इसके लिए ज़रूरी है एक सही और समय पर शुरू की गई bridal skincare routine।

यह आर्टिकल उन सभी दुल्हनों के लिए है जो शादी से पहले अपनी स्किन को हेल्दी, क्लियर और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं।

शादी से कितने समय पहले स्किन केयर शुरू करें

अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन नेचुरली चमके तो कम से कम 3 से 6 महीने पहले स्किन केयर रूटीन शुरू कर देना चाहिए। इससे स्किन को खुद को रिपेयर करने और बेहतर बनने का पूरा समय मिलता है।

Bridal Skincare Routine Step by Step

1. स्किन टाइप को समझना सबसे जरूरी

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी स्किन ऑयली है, ड्राई है, कॉम्बिनेशन है या सेंसिटिव। गलत प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से स्किन डैमेज हो सकती है।

2. क्लीनिंग

दिन में दो बार चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से साफ करें। इससे गंदगी, ऑयल और पॉल्यूशन हटती है और पोर्स साफ रहते हैं।

3. टोनिंग

टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है। गुलाब जल या एलोवेरा टोनर एक अच्छा नेचुरल ऑप्शन है।

4. मॉइस्चराइजिंग

हर स्किन टाइप को मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है। यह स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखता है।

5. सनस्क्रीन कभी न भूलें

धूप से स्किन को बचाना बहुत जरूरी है। रोज़ बाहर निकलने से पहले SPF 30 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

हफ्ते में 2 बार करें ये खास देखभाल

फेस स्क्रब

हल्के हाथों से स्क्रब करने से डेड स्किन निकलती है और स्किन फ्रेश लगती है।

फेस पैक

घर पर बने फेस पैक जैसे हल्दी, बेसन और दही का इस्तेमाल करें। ये स्किन को नेचुरल ग्लो देते हैं।

दुल्हनों के लिए खास डाइट टिप्स

अच्छी स्किन सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी बनती है।
अपनी डाइट में शामिल करें

  • हरी सब्जियां

  • मौसमी फल

  • नारियल पानी

  • भरपूर मात्रा में पानी

जंक फूड और ज्यादा मीठा खाने से बचें क्योंकि ये स्किन पर असर डालते हैं।

शादी से पहले क्या न करें

  • नए प्रोडक्ट्स आखिरी समय पर ट्राय न करें

  • ज्यादा फेशियल ट्रीटमेंट से बचें

  • नींद को नजरअंदाज न करें

अच्छी नींद स्किन को नेचुरल ग्लो देती है।

Bridal skincare routine कोई एक दिन का काम नहीं है बल्कि एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। अगर आप सही समय पर सही देखभाल शुरू करेंगी तो शादी के दिन आपकी स्किन खुद बोलेगी। नेचुरल केयर, सही डाइट और थोड़ा सा धैर्य आपको बना देगा एक खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दुल्हन।

 

image credit : Freepik